देश की खबरें | प्याज के निर्यात पर पाबंदी के खिलाफ पुणे और सोलापुर मे कांग्रेस का प्रदर्शन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, 16 सितंबर महाराष्ट्र के पुणे और सोलापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज के निर्यात पर पाबंदी के केंद्र के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए बुधवार को प्रदर्शन किया।

पुणे में प्रदर्शन के दौरान जिला कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता प्याज का माला गले में डाले हुए नजर आये।

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: राज्य मंत्री के.टी. जलील के इस्तीफे की मांग को लेकर NSUI के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.

पुणे कांग्रेस अध्यक्ष रमेश भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद किसानों ने प्याज उगाया और अब जब वे अच्छे रिटर्न लेने वाले हैं तब केंद्र ने उसके निर्यात पर पाबंदी लगा दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह किसानों के खिलाफ अन्याय है और केंद्र को यह निर्णय यथाशीघ्र वापस लेना चाहिए। ’’

यह भी पढ़े | Onion Export Ban: प्याज से निर्यात बैन हटवाने में जुटे महाराष्ट्र के राजनीतिक दल, शरद पवार के बाद अब देवेंद्र फडणवीस ने केंद्र से की ये मांग.

सोलापुर में भी पार्टी ने ऐसा ही प्रदर्शन किया।

केंद्र सरकार ने प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए और घरेलू बाजार में उसके दामों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल प्रभाव से सभी तरह के प्याज के निर्यात पर सोमवार को पाबंदी लगा दी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)