देश की खबरें | कांग्रेस की ओडिशा इकाई के प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने का आह्वान किया

भुवनेश्वर, दो जून कांग्रेस की ओडिशा इकाई के नए अध्यक्ष शरत पटनायक ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और बीजद तथा भाजपा दोनों का मुकाबला करने में आत्मविश्वास नहीं खोने का आग्रह किया है।

कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को पार्टी की अपनी पहली बैठक को संबोधित करते हुए पटनायक ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में विश्वास पैदा करने का प्रयास किया।

हालांकि पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे, लेकिन तीन विधायक- ताराप्रसाद बहिनीपति, मोहम्मद मोकिम और रमेश जेना बैठक में शामिल नहीं हुए।

पटनायक ने कहा कि पार्टी नौ जून से विभिन्न जिलों में पदयात्रा शुरू करेगी, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में लोगों का आशीर्वाद जीतने की क्षमता है। हम राज्य विधानसभा या संसद में कम प्रतिनिधित्व होने के कारण आराम से नहीं बैठ सकते। हमें यह मानसिकता नहीं रखनी चाहिए कि हमारे पास केवल नौ विधायक हैं, इसलिए हम लड़ नहीं सकते।’’

पार्टी में गुटबाजी को रोकने के लिए पटनायक ने कहा कि वह किसी से भेदभाव नहीं करते हैं और नेताओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी नेता या कार्यकर्ता के साथ भेदभाव नहीं करता। पार्टी को मजबूत करने के लिए हर कोई सुझाव और योजनाओं के साथ मुझसे संपर्क करने के लिए स्वतंत्र है। लोगों को बीजू जनता दल (बीजद) तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकल्प की जरूरत है और केवल कांग्रेस ही उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है।’’

पटनायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के पिछले आठ वर्षों में लगभग सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें दोगुनी हो गई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)