नयी दिल्ली, सात अगस्त कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने बालाकोट हमले के बाद अमृतसर के पास वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान से व्यापार बंद होने और क्षेत्र के 10 हजार से अधिक लोगों के बेरोजगार होने का दावा करते हुए सरकार से इसे पुन: शुरू करने की मांग की।
लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए पंजाब के अमृतसर से सांसद औजला ने कहा कि वाघा सीमा से पुराने समय से आयात-निर्यात होता रहा है, लेकिन बालाकोट हमले के बाद 200 प्रतिशत सीमा शुल्क लगा दिया गया और अव्यवहार्य होने से यह व्यापार बंद हो गया।
उन्होंने कहा कि आज व्यापार बंद होने से दस हजार लोग बेरोजगार हो गए हैं।
कांग्रेस सदस्य ने कहा, ‘‘एक तरफ हम उद्योग लगाने, रोजगार देने की बात करते हैं, लेकिन जो रोजगार था उसे बंद कर दिया गया। व्यापार बंद होने से कई लोग बेरोजगार हो गए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस मुद्दे पर संज्ञान लिया जाए और वाघा सीमा व्यापार फिर से शुरू किया जाए।’’
कांग्रेस के गौरव गोगोई ने कोरोना महामारी के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र में कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इन रेलगाड़ियों का परिचालन अब तक बहाल नहीं हुआ है जिससे क्षेत्र की जनता को बहुत परेशानी हो रही है और सरकार इन ट्रेनों को फिर से शुरू करे।
तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठान ने पश्चिम बंगाल के जूट श्रमिकों का मुद्दा शून्यकाल में उठाया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग के बढ़ते प्रयोग एवं अन्य कारणों से जूट उद्योग और इससे जुड़े श्रमिक प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की सरकार की अपीलों के बावजूद कोई असर नहीं दिख रहा है। पठान ने कहा कि सरकार को जूट को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करने चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)