गांधीनगर, 22 अगस्त : गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने बृहस्पतिवार को सदन से बहिर्गमन करने के बाद मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 11 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. तीन दिवसीय मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दल के ये विधायक संक्षिप्त नोटिस पर कुछ प्रश्न पूछना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष शंकर चौधरी ने उनकी मांग नामंजूर कर दी. तब इन कांग्रेस विधायकों ने विरोध जताते हुए सदन से बहिर्गमन किया.
उसके शीघ्र बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में नारेबाजी करने और तख्तियां लहराने को लेकर इन विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस के 12 विधायक हैं लेकिन पार्टी विधायक जिग्नेश मेवानी बृहस्पतिवार को अनुपस्थित थे. इससे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा और अन्य ने ‘राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों को इंसाफ दो’, ‘मादक पदार्थ के खतरे पर रोक लगाओ’, ‘भूमाफिया पर शिकंजा कसो’ और ‘नवसारी में जलापूर्ति स्कैंडल’ जैसे नारे वाली तख्तियां दिखायीं. यह भी पढ़ें : Kalyan Satta Matka Mumbai: कल्याण चार्ट जोड़ी क्या है? इस खबर में जानें इसकी सभी बातें
चावड़ा ने दावा किया कि पार्टी विधायकों ने मानसून सत्र के प्रारंभ होने से पहले विधानसभा सचिवालय को संक्षिप्त नोटिस वाले 12 प्रश्न सौंपे थे लेकिन उनमें से किसी को चर्चा के लिए नहीं चुना गया. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी दल से कहा कि संक्षिप्त नोटिस वाले प्रश्नों का चयन संबंधित मंत्री की सहमति के बाद ही चर्चा के लिए किया जाता है लेकिन मंत्रियों को उत्तर देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.