देश की खबरें | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बुजुर्ग की पगड़ी उछालते नजर आ रहे हैं कांग्रेस विधायक

जयपुर, 17 अक्टूबर राजस्थान में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी कथित तौर पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पगड़ी को लात मारते और उछालते नजर आ रहे हैं।

विधायक ने कहा कि यह संपादित वीडियो है और दो साल पुराना है, जिसे उनके राजनीतिक विरोधियों ने चुनाव के दौरान बदनाम करने के लिए वायरल किया है।

उन्होंने कहा कि वह वीडियो वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर करेंगे।

भाजपा नेताओं ने वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि यह कांग्रेस का “चरित्र और चेहरा”है।

वायरल वीडियो में विधायक अपनी शिकायत लेकर आए एक बुजुर्ग की पगड़ी पर लात मारते दिख रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सदस्य सी पी जोशी ने कहा कि इस घटना का वीडियो भले ही पुराना हो लेकिन यही कांग्रेस का चाल-चरित्र और चेहरा है।

जोशी ने कहा कि राजस्थान में पगड़ी को आन-बान और शान का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा, ''एक जन प्रतिनिधि द्वारा पगड़ी को लात मारना निंदनीय है।''

उन्होंने कहा एक तरफ कांग्रेस जन सम्मान जय राजस्थान का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ उनके विधायक शिकायतकर्ता की पगड़ी पर लात मारकर उसका अपमान करते हैं।

उन्होंने कहा यह सिर्फ एक उदाहरण है, पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस ने किसानों, युवाओं और महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों को अपमानित करने का काम किया है।”

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘राजस्थान में पगड़ी को आन-बान-शान और सम्मान माना जाता है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा है, जिससे हर प्रदेशवासी जुड़ा है। बुजुर्ग का वीडियो भले ही पुराना हो पर ऐसा अमानवीय व्यवहार अक्षम्य है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह वीडियो जनता के सम्मान के प्रति कांग्रेस की मानसिकता और राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की असलियत को दर्शाता है। जनता इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के जरिए जरूर लेगी।

भाजपा सांसद और जयपुर के झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी घटना की निंदा की और कहा, "यह कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा है।"

उधर, विधायक ने कहा कि वीडियो संपादित और दो साल पुराना है।

उन्होंने कहा, “यह 2021 का वीडियो है और संपादित है। मैंने वैसा व्यवहार नहीं किया । वह आदमी मुझसे मिलने आया। उसने अपनी पगड़ी ज़मीन पर रख दी और मैं आगे बढ़ रहा था। मैंने उनसे पगड़ी उठाने के लिए कहा।''

कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)