देश की खबरें | बिहार में कांग्रेस नेताओं ने राजभवन तक मार्च किया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 27 जुलाई बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने ‘‘लोकतंत्र बचाने एवं जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराने की साजिशों’’ के खिलाफ सोमवार को यहां राजभवन तक मार्च किया।

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की केंद्र सरकार की ‘‘साजिश’’ के खिलाफ पार्टी के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को राजभवन के समक्ष प्रतीकात्मक धरना दिया।

यह भी पढ़े | चीनी मशीनरी, कच्चे उत्पाद का प्रयोग बंद, अब भारत में स्वदेशी माल से बनेगा कपड़ा.

झा ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘भाजपा (केंद्र में सत्तारूढ़) राजस्थान सरकार को परेशान करने की कोशिश कर रही है, जैसा कि उसने मध्यप्रदेश में किया था। वे (भाजपा) चुनी हुई सरकार को एक बार फिर से सत्ता से हटाने के लिए आईटी, सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है और ‘‘ये लोग लोकतंत्र का गला घोंटकर अनैतिक तरीके से सरकार गिराने और बनाने में व्यस्त हैं।’’

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में अगवा 14 साल के बच्चे का मिला शव, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती.

झा ने सवाल किया कि कोरोना वायरस महामारी के समय में जब बिहार सहित अन्य राज्यों में विधानमंडल का सत्र आहूत हो सकता है तो फिर राजस्थान में विधानसभा का सत्र बुलाने में क्या एतराज है ।

बाद में झा के नेतृत्व में कांग्रेस के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पार्टी ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने और राजस्थान सरकार को राज्य विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने बिहार प्रदेश कांग्रेस के राजभवन तक मार्च को ढकोसला करार देते हुए आरोप लगाया कि राजस्थान की गहलोत सरकार राज्य के राज्यपाल का अपमान कर रही है।

निखिल ने कांग्रेस पर लोकतंत्र विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दुखद है कि बिहार राजभवन पर पहुँचे कांग्रेसियों ने लॉकडाउन का नियम तोड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)