Amar Singh passes away: कांग्रेस नेताओं ने अमर सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शनिवार को शोक जताया. सिंह (64) का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया जहां वह किडनी संबंधी बीमारी का इलाज करा रहे थे.
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शनिवार को शोक जताया. सिंह (64) का सिंगापुर के एक अस्पताल में निधन हो गया जहां वह किडनी संबंधी बीमारी का इलाज करा रहे थे.
यह भी पढ़े | गौतमबुद्ध नगर में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगी नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा.
सोनिया ने अमर सिंह के परिवार को अपना शोक-संदेश भेजा, वहीं राहुल गांधी और अन्य पार्टी नेताओं ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अमर सिंह जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि सिंह को हमेशा मूल्यवान सहयोगी और शानदान इंसान के रूप में याद रखा जाएगा. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी कहा कि वह सिंह के निधन से दुखी हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपने एक बयान में कहा, ‘‘सिंह पूरे जीवन योद्धा की तरह रहे और अस्पताल के बिस्तर से अंतिम सांस तक जीवन के लिए भी लड़ते रहे.’’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “अमर सिंह जी के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं. मैं दुख के इस क्षण में उनकी शोकाकुल पत्नी और बेटियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.” राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि सिंह बहुआयामी व्यक्ति वाले नेता थे जिनके संबंध उद्योग जगत, सिनेमा, संगीत और राजनीति समेत अनेक क्षेत्रों में थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)