ताजा खबरें | भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही: प्रधानमंत्री मोदी

धमतरी, 23 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए हिंसा को बढ़ावा देती रही है।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत धमतरी जिले के श्यामतराई गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य की जनता से वादा किया कि वह माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई है उसने विकास को पटरी से उतारने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विकास साथ-साथ चल ही नहीं सकते हैं, कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस जब तक पूर्वोत्तर में रही, वहां हिंसक गतिविधियां शांत नहीं हो पा रही थीं। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ में सत्ता में रहने के दौरान नक्सली, माओवादी हिंसा बढ़ती रही। कांग्रेस और हिंसा का कौन सा नाता है, कौन सा कनेक्शन है, जवाब है भ्रष्टाचार। अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही है।''

उन्होंने कहा कि लोग जान गंवाते रहे लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा, दोनों को काबू में किया है और अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं कि माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा। मैं हर माता को आश्वासन देता हूं कि आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद नहीं होने दूंगा, उन्हें बंदूक लेकर जंगलों में भटकने का आदि नहीं बननू दूंगा। मैं बच्चों की रक्षा के लिए हर मां से वादा करता हूं कि माओवाद और नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकूंगा।’’

धमतरी जिला महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में आता है जिसके कुछ इलाके नक्सलवाद से प्रभावित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 19 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट समेत देशभर की अन्य सीट पर प्रथम चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि देश के लोग शक्तिशाली और विकसित भारत बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनाना चाहते हैं और इसलिए जनता जनार्दन का भरोसा सिर्फ भाजपा पर है।

उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर कहा, ''दूसरी तरफ ‘इंडी’ गठबंधन वाले हैं, उनमें आपसी सिर फुटौव्वल चल रहा है। दो दिन पहले झारखंड में ‘इंडी’ गठबंधन की रैली थी, वहां सरेआम एक दूसरे के सिर फोड़े गए, कपड़े फाड़े गए, यह है इन लोगों की हालत।’’ महासमुंद सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)