कर्नाटक में कांग्रेस एकजुट है, पूर्व मंत्री यू टी खादर ने BJP के आरोपों को किया ख़ारिज
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के एकजुट न होने के भारतीय जनता पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यू टी खादर ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने दुष्प्रचार का युद्ध छेड़ रखा है. खादर ने यहां पत्रकारों से कहा कि डी के शिवकुमार और सिद्दरमैया दोनों के मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और भाजपा लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ बार-बार यह आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि कई नेताओं के पार्टी से चले जाने के बावजूद कांग्रेस हमेशा अपने सिद्धांतों पर अडिग रहेगी.

खादर ने कहा कि राहुल गांधी की ऐतिहासिक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस महीने के अंत तक गुंडुलपेट के जरिए राज्य में प्रवेश करेगी. इस यात्रा का मकसद सभी राज्यों के लोगों के बीच मित्रता का संबंध बनाना है. उन्होंने कहा, ‘‘देश के इतिहास में किसी ने भी ऐसी यात्रा नहीं की है और भविष्य में भी किसी के ऐसा करने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा लोगों में उम्मीद और विश्वास पैदा करेगी. यह भी पढ़े: कर्नाटक में कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा ऐसे समय में लोगों को एकजुट करेगी जब धर्म और जाति के आधार पर उन्हें बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेंगलुरु से कांग्रेस कार्यकर्ता दो अक्टूबर को चामराजनगर में यात्रा के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

‘पे-सीएम’ पोस्टरों पर विवाद पर खादर ने कहा कि भाजपा सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां करके कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. अगर वे कांग्रेस के अभियान की जांच करा रहे हैं तो उन्हें कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भाजपा के दुष्प्रचार की भी जांच करानी चाहिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)