जयपुर,25 दिसम्बर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस पर केन्द्र द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर किसानों और देश की जनता में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।
पूनिया ने कहा कि देश भर के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ होने वाले किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि यदि सभी किसान आंदोलन के समर्थक होते तो किसानों की संख्या सीमित नहीं होती।
पूनियां ने शुक्रवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के महेशवास में किसान चौपाल में किसानों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग आंदोलन कर रहे है वो जल्द समझ जायेंगे कि कृषि कानून किसानों के हित में है।
उन्होंने कहा कि किसानों को पहली बार 1.5 गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, इस देश में खेती का बजट जब 2013-14 में कांग्रेस की सरकार थी तो 21 हजार करोड़ रुपये होता था जबकि आज खेती का बजट 1.34 लाख करोड़ रुपये है, यह इसलिए है कि हिंदुस्तान का किसान समृद्ध बने एवं नवाचार करें।
डॉ. पूनिया ने कहा कि इस देश का राजनीतिक इतिहास गवाह है कि कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक देश में 50 सालों से अधिक शासन करने का मौका मिला, जब उनको किसानों से इतनी हमदर्दी थी तो वह उन सभी योजनाओं को क्यों लागू नहीं की जो पहले अटल जी ने और अब प्रधानमंत्री मोदी ने लागू की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)