मुंबई, 7 अक्टूबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए क्षेत्रवार बैठक कर रही है. उन्होंने सत्तारूढ़ शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय जब राज्य विभिन्न चुनौतियों का सामना कर रहा है, इस बात पर चर्चा हो रही है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. पटोले तटीय कोंकण क्षेत्र के सभी जिलों के पदाधिकारियों की समन्वय बैठक में भाग लेने के बाद नवी मुंबई में संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में समाज का एक बड़ा वर्ग कांग्रेस पार्टी में विश्वास करता है. देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए लोगों में यह भावना है कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी को साथ लेकर चल सकती है.’’
पटोले ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को अंतिम व्यक्ति तक ले जाने और ब्लॉक, मंडल और ग्राम स्तर पर इसके संगठनात्मक ढांचे की समीक्षा के लिए क्षेत्रवार बैठकें आयोजित की जा रही हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के उदयपुर शिविर में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. उन्होंने कहा, ‘‘इन निर्णयों के क्रियान्वयन में संभागीय समितियों, बूथ नेताओं, ग्राम समितियों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना, जिले में रिक्त संगठनात्मक पदों को भरना जैसी गतिविधियां भी शामिल हैं.’’ उन्होंने कहा कि राज्य के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों, मराठवाड़ा और विदर्भ में समन्वय बैठकें आयोजित करके कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.
पटोले ने कहा कि कांग्रेस को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के साथ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण लोग सरकारी अस्पतालों में रोजाना मर रहे हैं। किसान संकट में हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो रही है, जबकि अन्य गंभीर सूखे का सामना कर रहे हैं और अभी तक सरकार ने सूखे की घोषणा नहीं की है.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी और महंगाई बढ़ गई है. पटोले ने कहा, ‘‘भाजपा ने लोगों का जीवन कठिन बना दिया है. यह महाराष्ट्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब राज्य ऐसी चुनौतियों का सामना कर रहा है, इस बात पर चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री कौन होगा या मंत्री कौन होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)