देश की खबरें | कांग्रेस सरकार ने किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया: जोशी

जयपुर, 28 अप्रैल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार को कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि उसने साढ़े चार साल के अपने कार्यकाल में किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया है।

जोशी बांसवाड़ा में ‘जन आक्रोश महाघेराव’ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा क‍ि राज्‍य सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं करके राजस्थान के हजारों किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है, पिछले चार साल में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है।

उन्‍होंने कहा, ‘‘वादाखिलाफी, धोखा देने वाली कांग्रेस सरकार को अगले छह महीने में राजस्थान से उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।’’

राज्‍य सरकार के महंगाई राहत शिविर पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा क‍ि कांग्रेस को अब अंतिम समय में राहत शिविर लगाने की याद आई है। जोशी ने दावा किया कि आज सबसे महंगी बिजली, पेट्रोल अगर किसी प्रदेश में तो वह राजस्थान में है।

जोशी ने पेपर लीक का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने पृष्ठभूमि की जांच करे बिना ही आरपीएससी में सदस्यों की नियुक्त की जो राजस्थान के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)