देश की खबरें | सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रायपुर, 22 दिसंबर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

राज्य की राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकतंत्र को कुचलने का जो कार्य किया जा रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि 146 सांसदों का निलंबन स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है।

उन्होंने कहा कि सांसदों और पूरे देशवासियों को सुरक्षा की चूक के कारणों को जानने का अधिकार है लेकिन सांसदों को निलंबित कर उनकी आवाज को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।

बघेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र का मजाक बना कर रखी है । उन्होंने कहा कि जो संवैधानिक पद पर बैठे हैं उनकी सभी को अपनी रखने देने का मौका देने की जिम्मेदारी होती है लेकिन यहां आसंदी के द्वारा विपक्ष का मुंह बंद कराया जाता है तथा उनको निलंबित किया जाता है।

बघेल ने कहा ,‘‘ आज लोकतंत्र खतरे में है इस लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए हम सब को एकजुट होना होगा। देश को बचाना है। संविधान को बचाना है प्रजातंत्र को बचाना है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)