Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हमले की निंदा की, भाजपा पर लोगों के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया
Congress Photo Credits PTI

नयी दिल्ली, 20 जनवरी : कांग्रेस ने शनिवार को असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) पर ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गुंडों’ द्वारा किये गये हमले की निंदा की और राज्य में सत्तारूढ़ दल पर देशवासियों को संविधान-प्रदत्त हर अधिकार और न्याय की गारंटी को 'कुचलने और ध्वस्त करने' के प्रयास का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पार्टी उसके कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराने-धमकाने के ऐसे हथकंडों से नहीं डरेगी. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम असम के लखीमपुर में भाजपा के गुंडों द्वारा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल वाहनों पर शर्मनाक हमले करने तथा कांग्रेस पार्टी के बैनर एवं पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने भारतवासियों को संविधान-प्रदत्त हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है. वह (भाजपा) लोकतंत्र का हरण करके उनकी आवाज दबाना चाहती है.’’ खरगे ने इस हमले के लिए प्रदेश भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस ‘असम की भाजपा सरकार’ के हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है. कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने भी कथित हमले का एक वीडियो साझा किया और कहा, ‘‘इस बात का और क्या सबूत चाहिए कि 'सबसे भ्रष्ट' मुख्यमंत्री हिमंत ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से कितने डरे हुए हैं? देखिए, उनके गुंडे हमारे कांग्रेस के पोस्टर को फाड़ रहे हैं और वाहनों को तोड़ रहे हैं.’’ यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में लिंग परिवर्तन से संबंधित सर्जरी कराने के बाद पुलिसकर्मी बना पिता

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा के व्यापक असर से वह (हिमंत) इतना बौखला गये हैं कि वह किसी भी हद तक गिर सकते हैं.'' कांग्रेस ने आरोप लगाया कि असम के उत्तरी लखीमपुर शहर में उसकी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का स्वागत करने वाले बैनर और पोस्टर नष्ट कर दिए गए हैं. लखीमपुर शहर से ही यह यात्रा शनिवार को गुजरेगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा राज्य में अपने तीसरे दिन की यात्रा पर है और अपराह्न अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने से पहले, उत्तरी लखीमपुर सहित लखीमपुर जिले के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी.