देश की खबरें | कांग्रेस ने बजट को विकासोन्मुखी बताया, विपक्ष ने कपोलकल्पित

जयपुर, 23 फरवरी राजस्थान विधानसभा में बुधवार को पेश राज्य बजट की सत्ता पक्ष कांग्रेस के नेताओं ने सराहना करते हुए इसे विकासोन्मुखी बताया है, वहीं विपक्षी नेताओं से चुनावी बजट बताते हुए इसे कपोलकल्पित बताया।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टवीट किया, ‘‘राज्य बजट कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में लाया गया है। बावजूद इसके यह प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि चिकित्सा-स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पेयजल को ध्यान मे रखते हुए जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह प्रदेशवासियों और राज्य को प्रगति प्रदान करेगा।’’

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बजट को समग्र विकास का अभूतपूर्व बजट बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को समर्पित बजट से स्वस्थ राजस्थान का सपना पूरा होगा।

शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा सराहनीय बजट पेश किया गया है जो सर्वसमावेशी व विकासोन्मुखी है। प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रणि बनाने के लिए जनहित को सर्वोपरि रखकर बजट में घोषणाएं की गई हैं।’’

वहीं राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने बजट को घोषणाओं का अंबार बताया। उन्होंने कहा कि बजट में जादूगिरी नहीं चलती है, आमदनी का स्त्रोत बनाना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को खुश करने के लिए 10 करोड़ रुपये का कर लगाते हो, 273 करोड़ रुपये की छूट देते हो और उसके बाद घोषणाओं अंबार लगा देते हो।’’

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘वास्तव में जादूगिरी का इंद्रजाल जो बुना उसकी सारी पोल आज खुल गई। खुद सरकार ने अपने बजट में यह माना है इस बार फिर वो 23 हजार रुपये से ज्यादा की राशि पूंजी परिव्यय में कम करके राजस्व घाटे को पूरा करने का काम करेंगे।’’

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. सतीश पूनियां ने बजट को कट, कॉपी पेस्ट बताते हुए कहा कि इनकी घोषणाओं एवं अमल में बहुत बड़ा विरोधाभास है और आज का बजट कट, कॉपी, पेस्ट है।

डा. पूनियां ने कहा, ‘‘गहलोत सरकार की नीयत सही नहीं है। मुख्यमंत्री गहलोत घोषणा करके घोषणावीर तो हो गये, लेकिन इस बजट में आंदोलनरत बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं कहा गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)