कोहिमा,11 मार्च : कांग्रेस ने नगालैंड के राज्यपाल एल गणेशन से 24 नवनिर्वाचित विधायकों की विभिन्न विभागों में सलाहकार के तौर पर नियुक्ति को यह दावा करते हुए खारिज करने की अपील की कि सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है क्योंकि नियुक्ति से पूर्व उन्होंने विधायक के तौर पर तो शपथ ली ही नहीं है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष खरीदी थेउनओ ने कहा कि यह बड़ा आश्चर्यजनक है कि एनडीपीपी-भाजपा विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति में हड़बड़ी में है. उन्होंने कहा कि शपथ लिये बगैर ये विधायक नगालैंड की 14 वीं विधानसभा के ‘पूर्ण रूपेण सदस्य’ नहीं हैं. यह भी पढ़ें : Kerala Bus Accident Video: KSRTC की बस कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर चर्च की दीवार से जा भिड़ी, कई यात्री घायल
उन्होंने कहा, ‘‘विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन के संवैधानिक सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए एनडीपीपी -भाजपा ने 24 विधायकों को सलाहकार के रूप में कार्यकारी अधिकार दे दिये हैं.’’ राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को 24 नवनिर्वाचित विधायकों को विभिन्न विभागों मे सलाहकार नियुक्त किया था.