UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए 28 और उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 28 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं. यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की आठवीं सूची है.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 7 फरवरी : कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 28 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें 11 महिलाएं शामिल हैं. यह राज्य में कांग्रेस उम्मीदवारों की आठवीं सूची है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक 370 से अधिक उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिनमें से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया गया है.

कांग्रेस की आठवीं सूची के मुताबिक, अमेठी से आशीष शुक्ला, कुंडा से योगेश यादव, पडरौना से मोहम्मद जहीरूद्दीन, फाजिल नगर से मनोज सिंह और घोषी से प्रियंका यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची में दो सीटों पर उम्मीदवार बदले गए हैं. यह भी पढ़ें : UP Election: शादियों में भी चढ़ा चुनावी रंग, RLD के गाने पर झूमा घोड़े पर बैठा दूल्हा, देखें Viral Video

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. परिणाम 10 मार्च को घोषित होंगे

Share Now

\