Sanjeev Balyan on MSP: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का विपक्ष पर निशाना, कहा- भ्रम फैलाया गया कि किसान अपनी जमीन खो देगा, उसे एमएसपी नहीं मिलेगा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खाप द्वारा केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन किए जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यह मुद्दा ‘‘भावनात्मक’’ बन गया है। उन्होंने यह भी माना कि उनकी पार्टी और सरकार संभवत: किसानों को कानूनों का लाभ समझाने में सफल नहीं रही है।
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 24 फरवरी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खाप द्वारा केन्द्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन किए जाने की पृष्ठभूमि में बुधवार को भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि यह मुद्दा ‘‘भावनात्मक’’ बन गया है. उन्होंने यह भी माना कि उनकी पार्टी और सरकार संभवत: किसानों को कानूनों का लाभ समझाने में सफल नहीं रही है.
जनता को सरकार के पक्ष में मनाने के मकसद से पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र का दौरा कर रहे मुजफ्फरनगर के सांसद बालियान ने स्थानीय लोगों और खाप के प्रमुखों से भेंट की है. ‘सर्व खाप’ के मुख्यालय सोरम गांव के बालियान के दौरे के दिन यहां भाजपा और रालोद के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. यह भी पढ़ें-किसानों के मसले पर मुजफ्फरनगर में आरएलडी और बीजेपी में ठनी, BJP सांसद संजीव बालियान ने RLD पर लगाया ये बड़ा आरोप
केन्द्रीय मंत्री ने पीटीआई- को बताया, ‘‘किसानों को आज परेशानियां हो रही हैं और इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। वे कमजोर हैं और उन्हें सरकार से सुरक्षा की जरुरत है.’’