'IPL में उनका प्रदर्शन उसका ईनाम', शशांक सिंह ने नये खिलाड़ियों को मिल रही सफलता का श्रेया घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत को दिया

पंजाब किंग्स की नयी खोज शशांक सिंह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में नये खिलाड़ियों को मिल रही सफलता के पीछे उनका आत्मविश्वास और घरेलू क्रिकेट में की गई अपार मेहनत है.

Shashank Singh (Photo Credit: IPL)

मुल्लांपुर, 10 अप्रैल: पंजाब किंग्स की नयी खोज शशांक सिंह ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में नये खिलाड़ियों को मिल रही सफलता के पीछे उनका आत्मविश्वास और घरेलू क्रिकेट में की गई अपार मेहनत है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के लिये 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शशांक ने 25 गेंद में 46 रन बनाये और आशुतोष शर्मा ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली लेकिन उनकी टीम दो रन से चूक गई. यह भी पढ़ें: MI vs RCB IPL 2024 Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही टीमों के मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस आमने सामने, दोनों की नजरें जीत पर होगी

शशांक ने इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. हार के बावजूद प्रशंसा के पात्र बने शशांक ने कहा ,‘‘ आत्मविश्वास सबसे जरूरी है. जिस तरह से हम घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. सनराइजर्स के नीतिश रेड्डी को देखिये जो घरेलू क्रिकेट में हर प्रारूप में रन बनाता और विकेट लेता है,’’

रेड्डी ने सनराइजर्स के लिये 37 गेंद में 64 रन बनाये. केकेआर के अंगकृष रघुवंशी भी अच्छी पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं.

शशांक ने कहा ,‘‘ हम जिस तरह से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. नीतिश , अंगकृष और आशुतोष ने मुश्ताक अली, विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी में रन बनाये हैं.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आप इन खिलाड़ियों को गुमनाम कह सकते हैं लेकिन घरेलू सर्किट में ये जाने माने नाम हैं. इन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेला है और आईपीएल में उनका प्रदर्शन उसका ईनाम है. इस स्तर पर क्रिकेट आत्मविश्वास का ही खेल है.’’

हार से निराश शशांक ने कहा ,‘‘ हम दो रन से हार गए और हार सबसे दर्दनाक होती है क्योंकि हम जीतने के लिये खेलते हैं. हार तो हार ही है , चाहे दो रन से हो या 20 रन से. हमें आखिरी ओवर तक जीत का यकीन था.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\