देश की खबरें | सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर डालने के मामले में शिकायत दर्ज
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 17 अक्टूबर थाना सेक्टर 20 में रहने वाली एक छात्रा ने एक युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित रूप से उसकी अश्लील तथा आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि सेक्टर 27 में रहने वाले युवक से उसकी कुछ समय पूर्व दोस्ती हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद उनके संबंधों में खटास आ गयी।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान का बीजेपी से सवाल- LJP वोट कटवा है तो 2014 से क्यों साथ रखा है?.

शिकायत में लड़की ने आरोप लगाया कि इसी बीच आरोपी ने उसके कथित आपत्तिजनक व अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए।

सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े | Kerala Gold Smuggling Case: चिकित्सा निगरानी में 24 घंटे तक रहेंगे केरल के निलंबित IAS अधिकारी, सोने की तस्करी के मामले में पूछताछ जारी.

एक अन्य मामले में नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक महिला ने उनके मोबाइल नंबर को सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक अश्लील वीडियो पर डाल दिया है।

इस मामले में कर्मचारी ने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जल निगम के कर्मचारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी महिला ने उनका मोबाइल फोन एक अश्लील वीडियो पर डाल दिया जिसके बाद उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप के जरिए कई अश्लील वीडियो आ रहे हैं और लोग अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)