देश की खबरें | चुनावी टिकट के लिए प्रतिस्पर्धा स्वाभाविक, पर भाजपा को अपनी जीत पर भरोसा: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

तुमकुरू, सात दिसंबर कर्नाटक में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की होड़ और प्रत्येक विधानसभा सीट पर कई-कई दावेदार होने की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि यह पार्टी के लिए ‘स्वाभाविक’ स्थिति है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी जीत का पूरा भरोसा है और एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में हर चीज को संतुलित किया जाएगा।

बोम्मई ने कहा कि भाजपा की जारी ‘जन संकल्प यात्रा’(विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए आधार तैयार करने के मकसद से राज्यव्यापी यात्रा) को उम्मीद से अधिक जन समर्थन मिल रहा है और आगामी दिनों में ‘यह विजय संकल्प यात्रा’ में तब्दील होकर चुनाव में जीत सुनिश्चित करेगी।

बोम्मई ने कहा, ‘‘हम पहले ही हैदराबाद, कर्नाटक, मध्य कर्नाटक, कुछ तटवर्ती जिलों और बेलगावी क्षेत्र की यात्रा कर चुके हैं। हमें बड़ा समर्थन मिला। उम्मीद से अधिक जन समर्थन मिला। हमें भरोसा है कि यह ‘जन संकल्प यात्रा’ आगामी दिनों में ‘विजय संकल्प’ में तब्दील हो जाएगी।’’

एक्जिट पोल में गुजरात में भाजपा के सत्ता बरकरार रखने के मद्देनजर बोम्मई ने मंगलवार को भरोसा जताया था कि कर्नाटक में भी सत्ता समर्थक लहर काम करेगी।

भाजपा ने गत अक्टूबर में रायचूर से ‘जन संकल्प यात्रा’ शुरू की है जिसे राज्य के बाकी हिस्सों में और जोर-शोर से शुरू करने की योजना है। यात्रा के तहत भाजपा की दो टीम की योजना 25 दिसंबर से पहले 52 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने की है।

एक टीम की अगुवाई बोम्मई और येदियुरप्पा कर रहे हैं, तो दूसरे की कमान राज्य भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के पास है। 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)