देश की खबरें | समाज के हर वर्ग को साथ लेकर नये बिहार के निर्माण के लिये प्रतिबद्ध : तेजस्वी यादव

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं और हम नयी सोच के साथ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर नये बिहार का निर्माण करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अलीनगर/कलुआही (बिहार), 29 अक्टूबर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं और हम नयी सोच के साथ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर नये बिहार का निर्माण करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

अलीनगर और कलुआही में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने रोजगार एवं विकास के चुनावी वादे को दोहराया और कहा कि उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला तब पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे।

यह भी पढ़े | Green Delhi App: राजधानी में ग्रीन दिल्ली एप लांच, CM केजरीवाल ने कहा- इस अभियान में हर एक नागरिक की होगी भागीदारी.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार आने पर बिहारवासियों को कमाई, पढ़ाई और दवाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा।’’

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि हमारे मुद्दे नौकरी, सिंचाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई, लिखाई, सुनवाई और कारवाई हैं, लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके नीतीश कुमार इन पर बात नहीं करके सिर्फ अवांछित मुद्दों पर बोल रहे हैं।

यह भी पढ़े | Kojagiri Purnima 2020 HD Images: कोजागरी पूर्णिमा की दें अपनों को बधाई, भेजें ये खूबसूरत हिंदी GIF Greetings, WhatsApp Status, Wallpapers, Facebook Messages और Photos.

उन्होंने आरोप लगाया कि थाना और प्रखंड में सरकारी बाबू, अफ़सरशाही, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है और युवा वर्ग ने नीतीश सरकार को हटाने का प्रण ले लिया है।

तेजस्वी ने कहा कि पंद्रह वर्ष के शासनकाल में नीतीश सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया और आज भी शिक्षा, इलाज और रोजी रोटी के लिये लोगों का पलायन जारी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे बिहार में एक सुई का कारखाना तक नहीं लगाया जबकि, मिथिला पान, मखान (मखाना) के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए सभी महागठबंधन के पक्ष में वोट करें।

राजद नेता ने कहा कि उनकी सरकार बन गई तो शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन, आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक की मांग को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया । तेजस्वी ने कहा, ‘‘हम नयी सोच के हैं और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर नये बिहार का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\