Prophet Comments Row:  केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (फाइल फोटो )

Prophet Comments Row: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Union Minister Ramdas Athawale) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के दो निलंबित नेताओं की कथित विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर व्यापक प्रदर्शन के बीच शनिवार को लोगों, खास तौर पर मुसलमानों, से शांति बनाए रखने की अपील की. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार और पुलिस उन लोगों पर नजर रख रही है जो देश में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. आठवले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा दोनों नेताओं के खिलाफ पहले ही कार्रवाई कर चुकी है, ऐसे में प्रदर्शन करने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को शांति बनाए रखने की जरूरत है. ’’

पैगंबर के बारे में कथित विवादास्पद टिप्पणी करने वाली नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह ठीक नहीं था क्योंकि लोगों की भावनाएं आहत हुईं.

उल्लेखनीय है कि शर्मा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निलंबित कर दिया है, जबकि जिंदल को निष्कासित कर दिया. आठवले ने कहा, ‘‘बाबरी मस्जिद (विध्वंस) के बाद साम्प्रदायिक तनाव पैदा हुआ था. तब मुद्दे का हल उच्चतम न्यायालय ने सौहार्दपूर्ण तरीके से किया...हम दोनों समुदायों से संयम रखने और शांति बनाए रखने की अपील करते हैं जैसा कि राम मंदिर पर न्यायालय के फैसले के बाद रखा गया था. यह भी पढ़े: Prophet Remarks Row: महाराष्ट्र में शुक्रवार को 117 जगहों पर हुए विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने दर्ज की 10 FIR

यह पूछे जाने पर कि क्या देश में साम्प्रदायिक तनाव भड़काने की जानबूझ कर कोशिश की गई, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र स्थिति से अवगत है और सभी घटनाओं की जांच कर रही है.

उन्होंने कहा , ‘‘साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर सरकार और पुलिस नजर रखे हुए है तथा कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)