नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तएं बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16.17 प्रतिशत बढ़कर 395.05 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-23 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 340.05 करोड़ रुपये रहा था।
कोलगेट-पामोलिव इंडिया लिमिटेड (सीपीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 10.04 प्रतिशत बढ़कर 1,609.21 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,462.38 करोड़ रुपये थी।
सीपीआईएल का जुलाई-सितंबर में कुल व्यय सालाना आधार पर 13.6 प्रतिशत बढ़कर 1,695.09 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रभा नरसिम्हन ने कहा कि सीपीआईएल ने कठिन परिचालन माहौल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ इसमें विभिन्न खंडों में व्यापक वृद्धि ने योगदान दिया। टूथपेस्ट ने हमारे मुख्य ब्रांड कोलगेट मैक्सफ्रेश और कोलगेट स्ट्रॉन्ग टीथ के दम पर उच्च एकल अंक की वृद्धि हासिल की है।’’
नरसिम्हन ने कहा, ‘‘ हमारा अनुमान है कि बाजार में कठिन परिस्थितियां बनी रहेंगी, लेकिन हम अपने मजबूत लाभ-हानि अनुपात (पी एंड एल) का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे हम बेहतर उत्पादों व विज्ञापन में निवेश जारी रख सकेंगे...’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)