नयी दिल्ली, 10 जनवरी दिल्ली में बुधवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में सुबह मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा, जबकि दिन के दौरान आसमान मुख्यतः साफ रहा।
दिल्ली में सुबह 9.05 बजे न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को पिछले कुछ दिनों से शीत लहर के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार के लिए ‘‘शीत दिवस’’ का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया गया है। तेज ठंड और कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 18 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं।
राष्ट्रीय राजधानी में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 72 प्रतिशत से 95 प्रतिशत के बीच रहा। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रात आठ बजे 290 के साथ 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया। मंगलवार को 24 घंटे का एक्यूआई 366 था जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY