भुवनेश्वर, 31 जनवरी ओडिशा के 11 जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई।
विभाग ने कहा कि सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, क्योंझर, मयूरभंज, देवगढ़, बरगढ़, संबलपुर, बोलांगीर, सोनपुर, बौध और अंगुल जिलों के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों में शीतलहर की स्थिति का अनुमान है।
विभाग ने सरकार को शीतलहर के संभावित प्रकोप के बारे में चेताया है और लोगों की सुरक्षा के लिए उपाय करने को कहा है।
मौसम विभाग ने कहा कि लोगों को घर के भीतर रहना चाहिए और रात तथा सुबह बाहर नहीं निकलना चाहिए।
राज्य में मौसम सूखा रहा और कटक, मयूरभंज, कालाहांडी, मलकानगिरी, कंधमाल और गंजाम जिलों में कोहरा छाया रहा।
विभाग ने कहा, “ओडिशा के अंदरूनी जिलों में कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)