जरुरी जानकारी | देश में अगस्त महीने में कोयला उत्पादन लक्ष्य से पीछे

नयी दिल्ली, पांच सितंबर देश में अगस्त महीने में 5.83 करोड़ टन कोयले का उत्पादन हुआ। यह पिछले माह के लिये निर्धारित 6.79 करोड़ टन के लक्ष्य से कम है।

सरकार के अस्थायी मासिक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने के लिये कोयला उत्पादन लक्ष्य 6.79 करोड़ टन था।

हालांकि, पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले अगस्त, 2022 में उत्पादन 8.27 प्रतिशत बढ़कर 5.83 करोड़ टन रहा। पिछले साल अगस्त में कोयला उत्पादन 5.38 करोड़ टन था।

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने (अप्रैल-अगस्त) में कोयला उत्पादन बढ़कर 32.43 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 26.39 करोड़ टन था।

कोयले की आपूर्ति अगस्त महीने में 5.41 प्रतिशत बढ़कर 6.34 करोड़ टन रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 6.01 करोड़ टन थी।

ईंधन की बढ़ती मांग के बीच बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति इस साल अगस्त महीने में 10.84 प्रतिशत बढ़कर 5.40 करोड़ टन रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)