कोयला मंत्री ने बिजली, पर्यावरण मंत्रियों से मुलाकात की, ईंधन उपलब्धता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा
जमात

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को बिजली और पर्यावण मंत्रियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बिजली संयंत्रों के लिये पर्यावरण अनुकूल माहौल में ईंधन उपलब्धता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

यह मुलाकात ऐसे समय हुई जब एक तरफ देश में कोयला भंडार कहीं अधिक है जबकि दूसरी तरफ ‘लॉकडाउन’ (कोरोना को लेकर आवागमन की पाबंदियों) के कारण बिजली मांग घट रही है।

जोशी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘प्रकाश जावड़ेकर और आर के सिंह से मुलाकात की और पर्यावरण अनुकूल तरीके से बिजली उत्पादन के लिये घरेलू कोयला की उपलब्धता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की। जल्दी ही नीतिगत पहल की जाएगी।’’

कोयला मंत्री ने हाल ही में राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर ईंधन का आयात नहीं करने और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया से कोयला लेने का आग्रह किया।

देश में कोयला आयात 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2019-20 में 3.2 प्रतिशत बढ़कर 24.297 करोड़ टन रहा।

देशव्यापी बंद से प्रभावित कोयले की मांग में तेजी लाने के इरादे से सरकार ने उन ग्राहकों के लिये ईंधन आपूर्ति बढ़ाने जैसे उपाय किये हैं जिन्होंने कोयले की व्यवस्था को लेकर समझौता कर रखा है।

देश में घरेलू कोयला उत्पादन का 80 प्रतिशत कोल इंडिया से आता है।

कंपनी का 2019-20 में कुल उत्पादन 60.124 करोड़ टन रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)