जरुरी जानकारी | चालू वित्त वर्ष में सात मार्च तक कोल इंडिया का उत्पादन रिकॉर्ड 70.39 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, आठ मार्च कोल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन चालू वित्तवर्ष में सात मार्च तक रिकॉर्ड 70.39 करोड़ टन तक पहुंच गया। यह पिछले वित्त वर्ष के 70.32 करोड़ टन के उत्पादन से अधिक है। कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उत्पादन बढ़ाने के लिए कई प्रमुख उपाय किये जाने की बात करते हुए, मंत्रालय ने कहा कि कोल इंडिया ने सात मार्च 2024 तक 7.27 करोड़ टन का पर्याप्त भंडार बनाए रखा है।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्तवर्ष के दौरान सात मार्च 2024 तक 70.39 करोड़ टन कोयले का रिकॉर्ड उत्पादन किया है, जो पिछले वित्त वर्ष के 70.32 करोड़ टन के उत्पादन से अधिक है। यह उपलब्धि 26 दिन पहले ही हासिल कर ली गयी है।’’

इसमें कहा गया है कि ‘माइन डेवलपर’ और ‘ऑपरेटर मॉडल’ को अपनाने, अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट दोनों सीआईएल खदानों के मशीनीकरण और आधुनिकीकरण, नई परियोजनाएं शुरू करने, मौजूदा परियोजनाओं का विस्तार करने से कोयला उत्पादन में तेजी आई है।

मंत्रालय ने एक अलग विज्ञप्ति में कहा कि घरेलू कोयला क्षेत्र ने जनवरी में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)