नयी दिल्ली, 31 जुलाई ‘ओल्ड’ राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा के अभ्यर्थियों के एक समूह ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर उनसे एक कोचिंग सेंटर के इमारत के पानी भरे बेसमेंट में हुई तीन विद्यार्थियों की मौत की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया।
अपने पत्र में विद्यार्थियों ने स्वतंत्र जांच तथा प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने समेत आठ मांगों का उल्लेख किया है।
मध्य दिल्ली के राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में 27 जुलाई को पानी भर जाने के कारण संघ लोकसेवा आयोग के तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गयी थी। नाले का पानी बेसमेंट में घुस गया था जहां इस सर्किल का पुस्तकालय था।
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में विद्यार्थियों ने कहा, ‘‘हम ओल्ड राजेंद्र नगर में शहरी बाढ़ को रोकने और उसका प्रबंधन करने में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और अन्य संबंधित विभागों की विफलताओं की पहचान करने के लिए एक शीर्ष-स्तरीय, स्वतंत्र जांच का अनुरोध करते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम जल निकासी और सीवेज प्रणालियों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों से जवाबदेही की मांग करते हैं।’’
उन्होंने जन सुरक्षा के लिए कदम उठाये जाने, प्रभावित परिवारों के लिए सहायता उपलब्ध कराये जाने, कोचिंग संस्थानों के लिए दिशानिर्देश जारी किये जाने तथा सस्ते पुस्तकालयों की भी मांग की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY