देश की खबरें | सीओए ने निलंबित टीटीएफआई का प्रभार संभाला, मस्कट प्रतियोगिता के साथ राष्ट्रमंडल की तैयारी शुरू होगी

नयी दिल्ली, 23 फरवरी भारत की 12 सदस्यीय टीम 27 फरवरी से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीटी कंटेंडर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ओमान रवाना होगी जो प्रशासकों की समिति (सीओए) के निलंबित भारतीय टेबल टेनिस संघ (टीटीएफआई) का प्रभार संभालने के बाद खिलाड़ियों के लिए पहला टूर्नामेंट होगा।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसी महीने टीटीएफआई को निलंबित कर दिया था और सेवानिवृत्त न्यायाधीश गीता मित्तल की अगआई में सीओए का गठन किया था। समिति ने पिछले हफ्ते प्रभार संभाला।

मस्कट प्रतियोगिता के साथ खिलाड़ियों की आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों और हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी शुरू होगी जो अगस्त-सितंबर में होंगे।

डब्ल्यूटीटी कंटेंडर नए साल में खिलाड़ियों के लिए पहला तैयारी टूर्नामेंट होगा।

भारत की 12 सदस्यीय टीम में दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान, 80वें नंबर के खिलाड़ी हरमीत देसाई, 99वें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी अमलराज, 49वें नंबर की मनिका बत्रा और 99वें नंबर की अर्चना कामथ दुनिया में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी हैं।

टीम के अन्य सदस्य मानव ठक्कर, सानिल शेट्टी, मानुष शाह, सुतीर्था मुखर्जी, दिया चिताले, अकुला श्रीजा, रीत रिष्या और आयहिका मुखर्जी शामिल हैं। शुक्रवार को रवाना होने वाली टीम के साथ कोच अरूप बसाक और सुभाजीत साहा जाएंगे।

सीओए ने 11 अन्य खिलाड़ियों के नाम को भी स्वीकृति दी है जो या तो अपने पैसे से या फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत यात्रा करेंगे। इनमें प्रतिभावान युवा खिलाड़ी पायस जैन, यशस्विनी देशपांडे, सुहाना सैनी और प्राप्ति सेन शामिल हैं।

मस्कट में क्वालीफाइंग स्पर्धा रविवार को शुरू होगी जबकि मुख्य ड्रॉ के मुकाबले दो मार्च से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट पांच मार्च को संपन्न होगा।

इस बीच पांच पुरुष और छह महिला खिलाड़ी पहले सिंगापुर स्मैश 2022 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन सात से 20 मार्च तक किया जाएगा। दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी शरत कमल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उनका हाल में चेन्नई में घुटने का इलाज हुआ था जिसके बाद उन्होंने मस्कट कंटेंडर टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया।

शरत कमल ने कहा, ‘‘अधिक विश्व रैंकिंग अंक देने वाले सिंगापुर स्मैश पर ध्यान लगाने के लिए मैंने मस्कट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। मैं प्रतियोगिता से लिए अधिक सहज और फिट हूं।’’

सिंगापुर स्मैश में शरत कमल के अलावा पुरुष वर्ग में जी साथियान, हरमीत देसाई, एंथोनी अमलराज और मानव ठक्कर जबकि महिला वर्ग में मनिका बत्रा, अर्चना कामथ, सुतीर्था मुखर्जी, अकुला श्रीजा, आयहिका मुखर्जी और मधुरिका पाटकर हिस्सा लेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)