देश की खबरें | दिल्ली में सुबह आसमान में छाए रहे बादल, दिन में हो सकती है हल्की बारिश

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दिल्ली में शनिवार को सुबह आसमान में बादल छाये रहे। मौसम विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान जताया है और दिन के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक है।

अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 42.1 मिमी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है तथा दिन में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)