नयी दिल्ली, 21 जून दिल्ली में बुधवार और बृहस्पतिवार को बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में सात जून तक लू जैसी स्थिति उत्पन्न न होने का पूर्वानुमान लगाया है।
चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव के कारण पिछले कुछ दिन से शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
आईएमडी के अनुसार, आने वाले पांच-छह दिन में अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है।
सफदरजंग वेधशाला में अभी तक सामान्य 38.3 मिलीमीटर के मुकाबले 20.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 47 प्रतिशत कम है।
सफदरजंग वेधशाला में इस साल अभी तक कोई लू भरे दिन दर्ज नहीं किए गए हैं।
मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में मानसून के पहुंचने की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है। आमतौर पर यह 27 जून तक यहां पहुंचता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)