गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से विमानन कंपनियों का परिचालन बंद करना चिंता का विषय: CM प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विमानन कंपनियों द्वारा अपने परिचालन को डाबोलिम स्थित पुराने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरनेम तालुका के मोपा में नए हवाई अड्डे पर स्थानांतरित किए जाने को लेकर अपनी सरकार की चिंता से केंद्र को अवगत कराया है.

Pramod Sawant | PTI

पणजी, 23 अगस्त : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विमानन कंपनियों द्वारा अपने परिचालन को डाबोलिम स्थित पुराने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरनेम तालुका के मोपा में नए हवाई अड्डे पर स्थानांतरित किए जाने को लेकर अपनी सरकार की चिंता से केंद्र को अवगत कराया है. नए हवाई अड्डे में पिछले साल की शुरूआत में परिचालन शुरू हुआ था. बृहस्पतिवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि सावंत ने नयी दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू के साथ बैठक के दौरान यह चिंता व्यक्त की.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सावंत ने अपने कैबिनेट सहयोगियों मौविन गोडिन्हो (परिवहन) और रोहन खौंटे (पर्यटन) के साथ मिलकर नायडू और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल से बातचीत की. राष्ट्रीय राजधानी में हुई बैठक में नागरिक विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष एम. सुरेश भी मौजूद रहे. यह भी पढ़ें : Murder Case On Shakib Al Hasan: बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या का केस दर्ज, अभिनेता फर्दौस अहमद पर भी मर्डर का आरोप

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने विमानन कंपनी द्वारा दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे से अपना परिचालन राज्य के उत्तरी भाग में लगभग 50 किलोमीटर दूर मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) में स्थानांतरित किए जाने पर चिंता जताई. बयान में कहा गया कि सावंत ने डाबोलिम हवाई अड्डे पर विमानन परिचालन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नायडू ने गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे में परिचालन को प्रोत्साहित करने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.

Share Now

\