Daniel Vettori On Brisbane Pitch: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट जल्दी खत्म होने में गेंदबाजों के स्तर की अहम भूमिका

न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि गाबा की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल थी लेकिन उनका मानना है कि पहले टेस्ट के दो दिन के भीतर समाप्त होने में दोनों टीम के गेंदबाजों के स्तर की अहम भूमिका रही.

ऑस्टेलिया (Photo: Twitter)

Aus Vs SA Test Series 2022: न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि गाबा की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल थी लेकिन उनका मानना है कि पहले टेस्ट के दो दिन के भीतर समाप्त होने में दोनों टीम के गेंदबाजों के स्तर की अहम भूमिका रही. मेजबान टीम के दूसरे ही दिन मुकाबला छह विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ब्रिसबेन की पिच को औसत से खराब रेटिंग दी. इस साल मई में ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच का पद संभालने वाले विटोरी ने कहा कि उन्होंने इससे भी ‘बदतर’ पिच देखी हैं.

‘जीरो विकेट’ ने विटोरी के हवाले से बुधवार को कहा, ‘‘हालात बेहद मुश्किल थे और गेंदबाजी इकाई के रूप में आप ऐसे हालात से खुश होते हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी आक्रमण के काफी अच्छा होने के कारण संभवत: ऐसा हुआ. आप हमेशा इस तरह के हालात में नहीं खेलना चाहते लेकिन मुझे लगता है कि कभी कभी टेस्ट मैच में यह बुरी चीज नहीं है.’’ आईसीसी एलीट मैच रैफरी पैनल के सदस्य रिची रिचर्डसन ने कहा कि गाबा की पिच गेंदबाजों के काफी अनुकूल थी.दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने भी विकेट की आलोचना करते हुए कहा था, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह काफी अच्छा टेस्ट विकेट था.’’ यह भी पढ़े: ICC Test Rankings Updates: अक्षर करियर की सर्वश्रेष्ठ 18वीं टेस्ट रैंकिंग पर, कुलदीप को 19 स्थान का फायदा

न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट खेलने वाले 43 साल के विटोरी ने कहा कि जब ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरेन जैसे खिलाड़ियों ने डटकर बल्लेबाजी की और वे रन बनाने में सफल रहे. हेड और स्मिथ ने पहली पारी में क्रमश 92 और 36 रन बनाए जबकि वेरेन ने 64 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 4th T20I, The Wanderers Stadium Stats And Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 से पहले जानें द वांडरर्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

India vs India A 2024 Warm-up Match Live Streaming: क्या भारत में उपलब्ध होगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया बनाम इंडिया ए इंट्रा-स्क्वाड वार्म-अप मैच का लाइव प्रसारण? जानिए सभी अपडेट्स

IND vs SA 4th T20I 2024 Live Streaming: चौथे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हरा सीरीज पर कब्ज़ा ज़माने उतरेगी भारतीय युवा ब्रिगेड, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IND vs SA, Johannesburg Weather & Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मुकाबले में बारिश डालेगी बाधा? यहां जानें जोहानसबर्ग का मौसम और वांडरर्स स्टेडियम के पिच का हाल

\