ठाणे, 18 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भगवान गणेश की मूर्तियों का विसर्जन करने जा रहे दो समूहों के बीच पहले विसर्जन करने को लेकर झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया कि यह घटना भिवंडी इलाके में रात करीब 12.30 बजे हुई।
उन्होंने बताया, ''दो समूहों के बीच झड़प के दौरान वंजारपट्टी नाका पर काफी भीड़ जमा हो गई। तनाव को कम करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया।''
सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस घटना के वीडियो में कुछ लोग पथराव करते और पुलिस हस्तक्षेप करती हुई नजर आ रही है।
अधिकारी ने बताया कि दो मंडल (सामुदायिक समूह) भगवान गणेश की मूर्ति को पहले विसर्जित करना चाहते थे, जिसके कारण झगड़ा हुआ। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस झड़प में कुछ पुलिसकर्मी और विसर्जन में शामिल होने आए लोग भी घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि शांति कायम करने के लिये राज्य रिजर्व पुलिस से कर्मियों समेत अतिरिक्त पुलिस यूनिट को तैनात किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)