खेल की खबरें | चर्चिल ब्रदर्स ने राजस्थान युनाइटेड को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

नैहाटी (पश्चिम बंगाल) , 26 अप्रैल चर्चिल ब्रदर्स ने आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे चरण के मैच में मंगलवार को यहां राजस्थान युनाइटेड को 2-1 से हराकर लगातार पांचवें मैच में जीत दर्ज की।

मैच के आखिरी समय में चर्चिल की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी लेकिन उसने राजस्थान को बराबरी करने का मौका नहीं दिया और पूरे तीन अंक हासिल किये।

कॉमरन टुरसुनोव ने मैच के 23वें मिनट में चर्चिल के लिए खाता खोला जबकि मध्यांतर के ठीक पहले तारीफ अखंड के आत्मघाती गोल से टीम की बढ़त दोगुनी हो गयी।

निंगथौजम प्रीतम सिंह ने 68वें मिनट में राजस्थान के लिए गोल कर स्कोर को 1-2 कर दिया । राजस्थान की टीम ने इसके बाद कई मौके बनाये लेकिन उसके खिलाड़ी खराब फिनिशिंग के कारण उसे गोल में नहीं बदल सके।

चर्चिल के क्वान गोम्स को स्टॉपेज समय (90+3 मिनट) में लाल कार्ड मिलने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। राजस्थान की टीम इसके बाद सात मिनट के खेल में इसका फायदा नहीं उठा सकी।

कल्याणी में एक अन्य मैच में नेरोका ने श्रीनिधि डेक्कन एफसी के साथ गोलरहित ड्रॉ खेला । श्रीनिधि चौथे स्थान पर बनी हुई है जबकि नेरोका ड्रॉ के बाद अंकतालिका में सबसे नीचे है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)