Ram Vilas Paswan Death Anniversary: लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार ने कहा कि अपने पिता और दलित नेता रामविलास पासवन की पहली बरसी पर 12 सितंबर को पटना में आयोजित कार्यक्रम के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष राष्ट्रीय नेताओं को न्योता दिया है.
इस कार्यक्रम को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसे ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है जब चिराग पासवान की उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ पिता की विरासत को लेकर लड़ाई चल रही है. यह भी पढ़े: Ram Vilas Paswan: एलजेपी नेता चिराग पासवान अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की जयंती पर पुस्तक विमोचन के दौरान हुए भावुक
LJP leader Chirag Paswan plans mega event on father Ram Vilas Paswan's death anniversary on Sep 12, invites PM Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, and Congress president Sonia Gandhi
— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2021
चिराग पासवान ने ‘पीटीआई-’से बातचीत में उन कयासों को भी खारिज कर दिया कि रामविलास पासवान की मूर्ति लगाकर उनकी पार्टी उनके पिता के दिल्ली में तीन दशक तक निवास रहे आवास को अपने नियंत्रण में रखना चाहती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि विधायिका के सदस्य रहते हुए उनके पिता ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिसे अतिक्रमण या कानून का उल्लंघन माना जाए.