देश की खबरें | चिराग, पारस ने लोजपा का स्थापना दिवस मनाने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए

पटना/हाजीपुर, 28 नवंबर पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार में अलग-अलग समारोह आयोजित किए गए ।

राम विलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस द्वारा पार्टी में विभाजन किए जाने से पहले तक उनके बेटे (रामविलास पासवान के बेटे) चिराग द्वारा उसका नेतृत्व किया गया था।

चिराग ने जहां राज्य की राजधानी पटना स्थित विशाल बापू सभागार सभागार में समारोह का आयोजन किया वहीं उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पारस ने अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया । हाजीपुर का प्रतिनिधित्व दिवंगत पासवान अपने जीवनकाल में करते रहे थे।

चिराग के कार्यक्रम में पार्टी के एक सांसद में पहुंचने पर उन्हें बल मिला। पार्टी में जब विभाजन हुआ था और पारस के साथ लोजपा के शेष सभी सांसद चले गये थे तब चिराग अलग-थलग पड़ गए थे।

लोजपा की स्थापना 2000 में हुई थी जब पासवान ने जनता दल (यूनाइटेड) से नाता तोड़ लिया था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)