पाकिस्तान को चीन देगा कोरोना वैक्सीन, 31 जनवरी तक भेजेगा पांच लाख खुराक
चीन 31 जनवरी तक पाकिस्तान को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा.
इस्लामाबाद, 21 जनवरी: चीन 31 जनवरी तक पाकिस्तान को कोविड-19 रोधी टीके की पांच लाख खुराक उपलब्ध कराएगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कुरैशी ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात करने के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि बीजिंग ने इस्लामाबाद से टीके लेने के लिए विमान भेजने को कहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश को खुशखबरी देना चाहता हूं कि चीन ने पाकिस्तान को 31 जनवरी तक पांच लाख खुराक तत्काल उपलब्ध कराने का वायदा किया है.’’ कुरैशी ने कहा, ‘‘उन्होंने (चीन) कहा है कि आप अपना विमान भेज सकते हो और तत्काल यह दवा प्राप्त कर सकते हो.’’ उन्होंने कहा कि टीकों की पहली खुराक नि:शुल्क मिलेगी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)