China: स्कूल बस स्टॉप पर चाकू से हमले की घटना में जापानी महिला और बच्चा समेत तीन लोग घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर

जापानी दूतावास के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चाकू से किए गए हमले में एक जापानी महिला और एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हुए हैं. चीन के पूर्वी शहर में एक जापानी स्कूल द्वारा संचालित बस स्टॉप पर एक व्यक्ति ने महिला और उसके बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया. बस में सवार चीन की एक महिला ने व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया लेकिन हमलावर ने उसपर भी हमला कर दिया.

प्रवक्ता ने दूतावास के नियमों का हवाला देते हुए नाम उजागर करने से इनकार कर दिया. मां और बच्चे को मामूली चोटें आई हैं जबकि चीनी महिला की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके मकसद का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Speaker Election: शर्तों के आधार पर लोकतंत्र चलाना चाहता है विपक्ष; स्पीकर पद के लिए आम सहमति नहीं बनने पर बोले NDA के नेता- VIDEO

जापानी दूतावास ने चीन में रहने वाले जापानी नागरिकों को भेजे गए एक ईमेल में उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दी है. चीन के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में पार्कों, विद्यालयों और सबवे सहित सार्वजनिक स्थानों पर चाकू से हमला करने की घटनाएं सामने आई हैं.