विदेश की खबरें | चीन ने लाखों लोगों की कोविड-19 जांच की, पेप्सिको ने कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद काम रोका

बीजिंग, 21 जून खाद्य एवं पेय पदार्थ कंपनी पेप्सिको ने अपने कुछ कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद चीन की राजधानी बीजिंग में अपना कामकाज रोक दिया है। वहीं, शहर के अधिकारी रेस्तरां, खाद्य सेवा प्रदाताओं और दुकानदारों सहित लाखों लोगों की कोविड-19 जांच कर रहे हैं।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने रविवार को कहा कि देश में रविवार को कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए। इन मामलों में देश के भीतर ही लोगों से लोगों में विषाणु का प्रसार हुआ।

यह भी पढ़े | COVID-19 Pandemic Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 लाख के पार, महामारी से 4.63 लाख से अधिक की हुई मौत.

इसने कहा कि 22 मामले बीजिंग में और तीन मामले पास के हुबेई प्रांत में सामने आए हैं।

बीजिंग के निगम स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि 11 से 20 जून तक मामलों के नए क्लस्टर सामने आए हैं। राजधानी में 227 मामले सामने आए हैं जिनमें घरेलू स्तर पर ही लोगों से लोगों में कोरोना वायरस का प्रसार हुआ। इन सभी का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े | ब्रिटेन: रीडिंग शहर में चाकू हुआ हमला, तीन की मौत और कई घायल.

आयोग ने कहा कि 18 लक्षण मुक्त मरीज अब भी चिकित्सा निगरनी में हैं। संक्रमण का एक मामला बाहरी देश से हुए प्रसार से जुड़ा है और रोगी अस्पताल में भर्ती है।

सरकार संचालित पीपुल्स डेली ने खबर दी है कि पेप्सिको बीजिंग ने अपने कुछ कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अपना कामकाज रोक दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि बीजिंग ने शनिवार तक 11 से 20 जून के बीच 20 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 जांच की है। इसमें ज्यादातर रेस्तरां और खाद्य सेवा प्रदाता से जुड़े सभी कर्मचारियों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस संबंध में एक भारतीय रेस्तरां मालिक ने कहा कि उनके सभी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में कोई भी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)