विदेश की खबरें | चीन ने विद्रोही बलों से सीरिया में चीनी नागरिकों की रक्षा सुनिश्चित करने को कहा
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

बीजिंग, आठ दिसंबर चीन ने रविवार को सीरिया की राजधानी पर कब्जा करने वाले विद्रोही बलों से कहा कि वे देश में चीनी नागरिकों और उसके संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। विद्रोही बलों ने राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से हटाकर सीरिया की राजधानी पर नियंत्रण बना लिया है।

सीरिया पर विद्रोहियों के कब्जे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, चीन ने कहा कि वह अरब देश की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और आशा करता है कि जल्द स्थिरता लौट आएगी।

चीन सीरिया में असद शासन का समर्थन करता रहा है।

विदेश मंत्रालय की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि दमिश्क में चीनी दूतावास खुला है और अपने नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। बयान में कहा गया, ‘‘हम सीरिया में संबंधित पक्षों से सीरिया में चीनी संस्थानों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं।’’

इसमें कहा गया है कि चीन सरकार सीरिया छोड़ने की इच्छा रखने वाले चीनी नागरिकों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से ऐसा करने में सक्रिय रूप से मदद कर रही है, सीरिया में अभी भी मौजूद लोगों के साथ संपर्क में रह रही है और उन्हें सुरक्षित रहने के बारे में सलाह दे रही है।

बयान में कहा गया, ‘‘चीनी दूतावास अब भी काम कर रहा है और सीरिया में अपना कर्तव्य निभा रहा है। हम जरूरतमंद चीनी नागरिकों को हर संभव सहायता देना जारी रखेंगे।’’

इससे पहले, जब विद्रोही सेनाएं दमिश्क की ओर बढ़ रही थीं, तो चीन ने सीरिया की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और कहा था कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा के लिए देश के प्रयासों का समर्थन करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)