खेल की खबरें | चिक्कारंगप्पा ने सत्र का आखिरी टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप का खिताब जीता

जमशेदपुर, 24 दिसंबर  गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा ने पीजीटीआई सत्र के आखिरी टूर्नामेंट टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप के चौथे दौर में तीन अंडर 69 के कार्ड खेल कर शनिवार को यहां खिताब जीत लिया।

  गुरुग्राम के मनु गंडास इस स्पर्धा में संयुक्त छठे स्थान पर रहते हुए 2022 पीजीटीआई रैंकिंग (ऑर्डर ऑफ मेरिट) चैंपियन बने।

चिक्कारंगप्पा (66-71-62-69) ने कुल 20-अंडर 268 का स्कोर किया और दो शॉट के अंतर से जीत दर्ज की।  बेंगलुरु के 29 साल के खिलाड़ी का पीजीटीआई में यह 15वां और करियर का 16वां पेशेवर खिताब है।

अंतरराष्ट्रीय स्टार शिव कपूर (64-69-70-67), दिल्ली के शमीम खान (71-67-67-65) और गुरुग्राम के वीर अहलावत (67-71-67-65) की तिकड़ी 18-अंडर 270 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रही।

मनु (66-68-68-70) ने तीन करोड़ रुपये के पुरस्कार वाली इस स्पर्धा में  कुल 16-अंडर 272 का स्कोर किया।

मनु ने 2022 सत्र 88,50,688 रुपये की रिकॉर्ड कमाई की। यह पीजीटीआई सत्र के लिए अब तक की सबसे अधिक कमाई है। उन्होंने राशिद खान द्वारा 2019 में बनाए गए सत्र की कमाई के 66,27,650 रुपये के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में ज्योति रंधावा 14-अंडर 274 के साथ संयुक्त 10वें, एसएसपी चौरसिया 12-अंडर 276 के साथ संयुक्त 16वें, गगनजीत भुल्लर 10-अंडर 278 के साथ संयुक्त 22वें, उदयन माने पांच-अंडर 283 के साथ संयुक्त 34वें और जीव मिल्खा सिंह तीन ओवर 291 के साथ 58वें स्थान पर रहे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)