अयोध्या, 19 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार 23 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले छठवें 'भव्य दीपोत्सव’ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थानों का निरीक्षण किया और श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन भी किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘दीपोत्सव’ को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभाग पारस्परिक समन्वय के साथ कार्य करें और तैयारी में किसी तरह की कोताही न बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से भी दीपोत्सव कार्यक्रम में सहयोग की अपील की।
आदित्यनाथ ने ‘दीपोत्सव’ के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं व तैयारियों की नियमित रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भी भेजने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शिरकत करने की संभावना है हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक उनके इस दौरे की पुष्टि नहीं की है।
इस बार दीपोत्सव में 15 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला दीपोत्सव होगा।
मुख्यमंत्री ने ‘श्री रामकथा पार्क’ के निरीक्षण के दौरान वहां सभी आवश्यक तैयारियों के साथ सन्त-महात्माओं, विशिष्ट लोगों एवं श्रद्धालुओं के बैठने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने श्रीरामलला विराजमान मन्दिर और श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां भी बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)