देश की खबरें | मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को अस्पताल परियोजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश

नयी दिल्ली, 22 मई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को दिल्ली में अस्पतालों के निर्माण और उन्नयन में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों (आईपीएचएस) को पूरा करें।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की ।

एक सरकारी बयान के अनुसार, गुप्ता ने राजधानी में हर नागरिक को समय से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने की दिल्ली सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के उन्नयन समेत विभिन्न प्रमुख पहल की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2.95 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहले ही पीएमजेएवाई के तहत पंजीकृत किया जा चुका है, जिसके तहत उन्हें 10 लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, 1.23 लाख वरिष्ठ नागरिकों को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत नामांकित किया गया है और शेष पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण में तेजी लाने के प्रयास चल रहे हैं।

गुप्ता ने कहा,‘‘हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति उचित उपचार से वंचित न रहे। स्वस्थ दिल्ली ही विकसित दिल्ली की नींव है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों के निर्माण और मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण में तेजी लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगभग 100 अस्पताल वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य योजनाओं के तहत सूचीबद्ध हैं और लाभार्थी देश भर के सूचीबद्ध अस्पतालों में भी उपचार करवा सकते हैं।

बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर मुख्यमंत्री ने सभी अस्पताल परियोजनाओं में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए कि वे भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों को पूरा करें।

उन्होंने कहा, ‘‘अस्पतालों में पर्याप्त कर्मी, गुणवत्तापूर्ण सेवाएं, स्वच्छता और आवश्यक चिकित्सा उपकरण होने चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)