देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के 12 सुरक्षाकर्मी, चालक समेत 56 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 56 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी और एक चालक भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले ठाकुर के एक सुरक्षाकर्मी और एक चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये सभी पृथकवास में रह रहे थे।
शिमला, 18 अगस्त हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 56 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 12 सुरक्षाकर्मी और एक चालक भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले ठाकुर के एक सुरक्षाकर्मी और एक चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ये सभी पृथकवास में रह रहे थे।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,231 हो गई और मृतकों की संख्या 18 पहुंच गई।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि शिमला और मंडी में 14-14 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ऊना और कुल्लू में 11-11 और कांगड़ा में चार और चम्बा में दो मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को इस संक्रमण से 17 लोग मुक्त हो गए। इसके बाद अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,851 हो गई है। राज्य में 1,320 लोगों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, वैध वीजा वाले विदेशी पत्रकारों को परिवार के साथ भारत आने की अनुमति.
राज्य में सबसे ज्यादा 341 मरीजों का इलाज सोलन में चल रहा है। इसके बाद 179 मरीज कुल्लू में, 136 सिरमौर में, मंडी में 133, कांगड़ा में 114, उना में 107, चम्बा में 91, शिमला में 74, हमीरपुर में 65, बिलासपुर में 63, किन्नौर में 15, लाहौल-स्पीति में दो-दो मरीजों का इलाज हो रहा है।
धीमान ने बताया कि 40 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)