जयपुर, 16 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया है कि कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति के कारण राज्य में हालात बिगड़ रहे हैं और वोट बैंक के कारण मुख्यमंत्री प्रभावित इलाक़ों में सख़्ती नहीं दिखा पा रहे।
पूनियाँ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार की नीयत ठीक नहीं है और एक समुदाय विशेष के प्रति प्रेम के चलते वो संक्रमित इलाक़ों में कर्फ़्यू और लॉक़डाउन की पालना नहीं करवा पा रही है।
उन्होंने कहा कि इन इलाक़ों से निकलकर लोग दूसरे जिलों में जाकर संक्रमण फैला रहे हैं। यही कारण है की 20 दिन पहले तक प्रदेश के केवल चार जिलों में संक्रमित लोग थे और लॉकडाउन के बावजूद 25 जिलों तक संक्रमण पहुँच गया है।
पूनियाँ ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से लाखों लोगों के जीवन को संकट में नहीं डाला जा सकता।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार वोट बैंक खिसकने के डर से सख़्ती नहीं कर पा रही है तो समुदाय विशेष के प्रभाव वाले इलाक़ों को बीएसएफ और सीआरपीएफ़ के हवाले कर दिया जाए।
पूनियाँ ने कहा कि भाजपा ने विपक्ष के अपने धर्म को निभाते हुए लॉक़डाउन की शुरुआत से ही सामुदायिक रसोई के माध्यम से पूरे प्रदेश में अब तक 60 लाख 73 हज़ार भोजन पैकेट , 22 लाख 33 हज़ार खाद्य सामग्री पैकेट अपने एक लाख 49 हज़ार कार्यकर्ताओं के माध्यम से बाँटे है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)