UP Shocker: जालौन जिले में मुख्य आरक्षी ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी उरई कार्यालय में तैनात एक मुख्य आरक्षी ने अपने आवास में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
जालौन (उप्र), 30 मई: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी उरई कार्यालय में तैनात एक मुख्य आरक्षी ने अपने आवास में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि जयचंद प्रजापति 11 वर्ष पहले पुलिस में भर्ती हुआ था और सोमवार देर रात पंखे से लटका उसका शव बरामद किया गया. यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: अनंतनाग में आतंकवादियों ने एक गैर-मुस्लिम मजदूर की गोली मारकर की हत्या
एसपी ने बताया कि सोमवार देर रात किसी काम के लिए जब अन्य सिपाहियों ने जयचंद का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला, इस पर उन्होंने खिड़की से झांका तो देखा कि वह पंखे से लटक हुआ था. उन्होंने बताया कि सिपाहियों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक खुद मुख्य आरक्षी के कमरे पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा गया.
उन्होंने बताया कि मुख्य आरक्षी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की बारीक से जांच की जाएगी और मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)