नारायणपुर, पांच फरवरी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम के जरिये किये गए विस्फोट की चपेट में आने से एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई स्थित निजी कंपनी के लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम (बारूदी सुरंग) में हुए विस्फोट की चपेट में आकर मजदूर घायल हो गया है।
उन्होंने बताया कि आज खदान के ‘जीरो पाइंट’ इलाके में जब मजदूर काम कर रहे थे तब एक मजदूर का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम के ऊपर चला गया। इससे बम में विस्फोट हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूरों और अधिकारियों ने घायल मजदूर को छोंटेडोंगर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबल के जवानों को भेजा गया है। इलाके में गश्त जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY